"तैयार नहीं तो पेश कैसे होगी 7वें वेतन आयोग की रिपोर्ट" : Still not ready, how to present the 7th Pay Commission report
जयपुर। सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट केन्द्र सरकार को सौंपे जाने की खबरें कपोल कल्पित हैं। आयोग के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार अभी रिपोर्ट तैयार हो रही है।
आयोग की रिपोर्ट को लेकर हाल ही मीडिया में खबरें आईं कि केन्द्र को सौंपी रिपोर्ट में केन्द्रीय कर्मचारियों का वेतन कई गुना बढ़ सकता है। गुरूवार रात आयोग के उच्च पदस्थ सूत्रों से टेलीफोन पर बात की गई, तो जवाब मिला कि रिपोर्ट तैयार नहीं हुई है तो सौपेंगे कैसे? रपोर्ट कब पेश की जाएगी, यह अभी तय नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अशोक कुमार माथुर की अध्यक्षता में 28 फरवरी 2014 को गठित आयोग का कार्यकाल गत 27 अगस्त 2015 को पूरा हो रहा था, लेकिन केन्द्र सरकार ने अगस्त में ही इसे 31 दिसम्बर तक बढ़ा दिया था। केन्द्रीय कर्मचारी नेता सतीश चतुर्वेदी का कहना है कि वेतन आयोग की तीन गुना वेतन बढ़ाने की सिफारिश की अफवाह उड़ाई गई है। लेकिन वर्तमान में ही डीए 119 प्रतिशत होने से वेतन दो गुना से अधिक मिल रहा है और दिसम्बर तक डीए फिर बढ़ने की उम्मीद है।
News:- Patrika
Comments
Post a Comment